रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तमाम यादों को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए हैं. जोगी के निधन के बाद उन्हें जानने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जोगी लंबे समय तक प्रशासनिक सेवा में रहे. अपनी खास शैली के चलते वे आम लोगों के साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जगह बना लेते थे. ETV भारत के साथ उनके वरिष्ठ और जोगी के काम को करीब से देखने वाले दो पूर्व अधिकारियों ने उनकी यादें साझा की.
मुख्यमंत्री के दौरान कामकाज को काफी करीब से देखने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सुयोग्य मिश्र और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉक्टर इंदिरा मिश्रा प्रशासनिक जीवन अजीत जोगी के सीनियर रहे. हालांकि बाद में अजीत जोगी जब मुख्यमंत्री बने तब भी उनके साथ भी दोनों अफसरों ने काम किया.
'तेजी से काम करने में था जोगी का विश्वास'
पूर्व आईएएस इंदिरा मिश्रा ने ETV भारत से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, अजीत जोगी से उनकी पहली मुलाकात 1970 में हुई थी. वे कहती हैं कि अजीत जोगी बहुत तेज काम करने में विश्वास रखते थे. जबलपुर में जब जोगी असिस्टेंट कलेक्टर थे, तब की याद इंदिरा ने हमारे साथ साझा की. वे कहती हैं कि बहुत कम समय में जिले के सभी अधिकारी उन्हें जानने और सम्मान करने लगे थे. तेजी से काम करने की वजह से उन्हें जल्द ही बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां मिलती चली गईं.
पढ़ें -अजीत जोगी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर, शिक्षक और अफसर से लेकर राजनीति के बुलंद सितारे तक
'जो रफ्तार नहीं रखता था, जोगी उससे भी निपट लेते थे'