रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायपुर में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाना है. इस बीच पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सीएम भूपेश बघेल से भेंट की Former Cricket Captain Azharuddin Met CM BHUPESH BAGHEL. उन्होंने सीएम बघेल के दादा बनने पर बधाई दी. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शूरमान हैं. उन्होंने 1990 से 1999 तक टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद भी चुने गए.
रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच: पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच खेला जाएगा. शहीद वीर नारायण सिंह अतंराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ( रायपुर) को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है. इसी मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम जनवरी महीने में भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे के दौरान तीन वन डे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की दौरा और कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई, इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया. सिरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बता दिया गया है.