छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व किक्रेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सीएम भूपेश से की मुलाकात, दादा बनने पर दी बधाई - Veer Narayan Singh International Cricket Stadium

सीएम भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुलाकात की. Former Cricket Captain Azharuddin Met CM BHUPESH BAGHEL सीएम बघेल के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन Former Cricket Captain Azharuddin ने विभिन्न विषयों के साथ छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की. राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाएगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच की मेजबानी मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल को बधाई दी. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री बघेल को दादा बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. मोहम्मद अजहरुद्दीन रायपुर के प्रवास पर आए हैं.

Azharuddin met CM Bhupesh
अजहरुद्दीन ने सीएम भूपेश से की मुलाकात

By

Published : Jan 5, 2023, 5:57 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के रायपुर में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेले जाना है. इस बीच पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सीएम भूपेश बघेल से भेंट की Former Cricket Captain Azharuddin Met CM BHUPESH BAGHEL. उन्होंने सीएम बघेल के दादा बनने पर बधाई दी. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शूरमान हैं. उन्होंने 1990 से 1999 तक टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद भी चुने गए.

रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच: पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच खेला जाएगा. शहीद वीर नारायण सिंह अतंराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ( रायपुर) को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है. इसी मैदान पर 21 जनवरी को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम जनवरी महीने में भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे के दौरान तीन वन डे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की दौरा और कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक मंगलवार को हुई, इसमें न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया. सिरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बता दिया गया है.

यह भी पढ़ें:NEET PG 2023 में रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, एग्जाम 5 मार्च को

मेजबानी कर चुका है रायपुर: आईपीएल की दो मैच वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (2013) को मेजबानी Veer Narayan Singh International Cricket Stadium मिली थी. 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच हुए. दूसरी बार 2015 में IPL खेला गया. साल 2016 से रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच खेले जाते रहे हैं. पिछले दो साल से रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मैच भी आयोजित हो रहे हैं.

हर साल होता है रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन :रायपुर में अक्टूबर महीने में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज मैच खेला गया था. फाइनल मुकाबला जीत कर इंडिया लीजेंड्स ने एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा किया था. इंडिया ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया था. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मैच को देखने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्टेडियम पहुंचे तो दर्शक छत्तीसगढ़ी में बोले आ गे कका..(आ गए काका). पूरी टीम से भूपेश बघेल मिले. सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details