रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने गांधी जयंती के दिन हिंसक रास्ते पर चलने वाले नक्सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के संबंध में राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है. रमन सिंह ने राज्य सरकार को नक्सलियों के खिलाफ कदम उठाने निर्देशित करने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है.
राज्यपाल को लिखे पत्र में रमन सिंह ने कहा है कि बीते कुछ महीने में नक्सली बस्तर संभाग में दहशत और आतंक का माहौल बनाने में सफल हुए हैं. पिछले 6 महीनों पर नजर डालें, तो बस्तर संभाग में लगभग 76 लोगों की हत्या नक्सली कर चुके हैं. इनमें पुलिस जवानों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हैं. सितंबर महीने में बीजापुर जिले में हुई हत्याओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए रमन सिंह ने लिखा कि वहां 17 लोगों को नक्सली मौत के घाट उतार चुके हैं. यह आंकड़े तो घोषित हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि नक्सलियों के खौफ से ग्रामीण अपने परिजनों की हत्या की शिकायत पुलिस थानों में नहीं कर पा रहे हैं. नक्सली अब बेखौफ होकर हत्या कर रहे हैं.