रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में ट्विटर के बाद अब मूवी वार छिड़ती दिखाई दे रही है. रविवार को जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिल्म 'छपाक' देखने पहुंचे थे, वहीं सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह फिल्म 'तानाजी' देखने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी वीणा सिंह भी उनके साथ मौजूद रहीं.
बीजेपी-कांग्रेस में ट्विटर के बाद छिड़ी मूवी वार, भूपेश ने 'छपाक' तो रमन ने देखी 'तानाजी' - raman singh tanhaji movie
सीएम भूपेश बघेल के फिल्म 'छपाक' देखने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह फिल्म तानाजी देखने पहुंचे
पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्नी के साथ देखी फिल्म तानाजी
रमन सिंह के साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी समेत बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
मूवी वार को लेकर किए गए सवाल पर सीएम ने कहा कि, 'फिल्म में कैसी राजनीति ये तो मजे के लिए देखी जाती है. उन्होंने कहा कि, 'अक्सर परिवार के साथ फिल्में देखने आता रहता हूं. हमारे देश के वीर योद्धाओं की जीवनी पर बनी फिल्म काफी अच्छी और ऐतिहासिक है.
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:56 PM IST