छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे' - लालू तो चारा में गया

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल सरकार पर हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा कि 'चारा क्या, गोबर घोटाला हो रहा है. लालू तो चारा में गया था, यह लोग तो गोबर में जाएंगे.

former-cm-raman-singh-targeted-chhattisgarh-government-for-cow-dung-and-fodder-in-raipur
भूपेश सरकार पर रमन सिंह का तंज

By

Published : Dec 6, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 7:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना शुरू की है. जो पूरे राज्य में जोर शोर से जारी है. अब इस योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि 'लालू चारा में गया था, यह लोग तो गोबर" में जाएंगे.

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज

पढ़ें: किसान आंदोलन और धान खरीदी पर घमासान, सीएम बघेल और रमन के बीच जुबानी जंग तेज

दरअसल, बात यह है कि सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत गौठान योजना छत्तीसगढ़ में चालू की है. कई गौठानों में घटिया निर्माण हुआ है. उसमें रखे गायों का चारा भीगने की वजह से खराब हो रहा है. इतना ही नहीं चारा भी घटिया क्वालिटी का है. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: किसानों में भ्रम फैला रहे कुछ संगठन, नहीं बंद हो रही मंडी व्यवस्था, न खत्म हो रहा MSP: रमन सिंह

5 साल में सिर्फ नारा के सिवा कुछ नहीं कर पाएंगे: रमन

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में गौठान में ढूंढने निकलोगे तो दिखेगा मवेशी मर रहें हैं. मवेशी भूखे-प्यासे भटकते दिखते हैं. गौठान में बनाए शेड 80 परसेंट बैठ गए हैं. गौठान में पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं है. इलाज की व्यवस्था नहीं है. 5 साल में सरकार नारे के सिवा कुछ नहीं कर पाई है.

छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला !
बता दें कि इस बीच भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने कहा 'चारा क्या गोबर घोटाला हो रहा है. लालू तो चारा में गया था, यह लोग तो गोबर में जाएंगे.

Last Updated : Dec 6, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details