रायपुर: जेएनयू मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये पूरी साजिश लेफ्ट की है. लेफ्ट पूरे देश में हिंसा फैलाने में लगी है. इस पूरे मिशन को लेकर सारे तथ्य लोगों के सामने आ चुका है. जेएनयू आज देश का राजनीतिक अखाड़ा बन गया है.
हिंसा फैलाने में लगी है लेफ्ट : रमन सिंह - जेएनयू हिंसा पर रमन सिंह का ब्यान
जेएनयू के मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ मारपीट करने वाले नकाबपोश को लेकर कई आरोप लगाए गए जो आज सारे देश के सामने आ गया है.
रमन सिंह
उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा लगातार चर्चा में रही है. छात्रों के साथ मारपीट करने वाले नकाबपोश को लेकर कई आरोप लगाए गए जो आज सारे देश के सामने आ गया है.
उन्होंने कहा कि जेएनयू में अगर प्रदर्शन हो रहा है, तो उसके पीछे लेफ्ट का हाथ है. पुलिस ने आज सभी तथ्यों को साफ कर दिया है. सातों नकाबपोश लोगों को पकड़कर लेफ्ट समर्थित छात्रों की पहचान पुलिस ने की है.