रायपुर:झारखंड चुनाव के नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी आज भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में है.
सुनिए झारखंड चुनाव के नतीजों पर क्या बोले रमन सिंह
झारखंड चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी आज भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में है.
रमन सिंह का झारखंड चुनाव पर बयान
उन्होंने कहा कि, 'रुझानों के अनुसार बीजेपी 30 सीटें भी जीतती है तो वह यहां सबसे बड़ी पार्टी होगी. कांग्रेस कोई अपने दम पर सरकार थोड़ी न बना रही है. कांग्रेस वहां सहयोगी दल के रूप में है. दूसरे सहयोगी दलों के सहारे अपनी उपलब्धि न बताएं.'
ऐसे आ रहे रुझान
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को बहुमत मिलती दिख रही है. बीजेपी को इस चुनाव में काफी नुकसान होता नजर आ रहा है.