रायपुर:कोरोना महामारी को लेकर अब छत्तीसगढ़ में विपक्ष भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर होता जा रहा है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर सीएम भूपेश बघेल की फोटो को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा कि 'मुख्यमंत्री को वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी फोटो की चिंता है. न समय से टेंडर निकाला, न ही बजट की व्यवस्था की, न ही टीकाकरण का इंतजार और पोर्टल भी बिना तैयारी के शुरू. वैक्सीन का राजनीतिकरण हुआ. अब जनता त्रस्त है और सीएम मस्त हैं. भाजपा पहले भी आरोप लगा चुकी है कि कांग्रेस सरकार को वैक्सीनेशन की नहीं फोटो की चिंता है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने लिखा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'छपास' रोग है. सोशल मीडिया पर डाले अपने पोस्ट में रमन सिंह ने भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा है कि उन्हें वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी फोटो की चिंता है.
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को मिल रहे प्रमाण पत्र पर सियासत
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त टीका लगवाया जा रहा है. इस वर्ग के जो व्यक्ति टीका लगवा चुके हैं, उसे एक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. इस प्रमाण पत्र में सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर भी लगी है. इसी को लेकर डॉ रमन सिंह ने ये तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर बिना तैयारी के ही टीकाकरण कर राजनीति कर रही है.
हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल
6 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस वर्ग के 6 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लग चुके हैं. प्रदेशभर इसके लिए 511 केन्द्र बनवाए गए हैं.