रायपुर:पूर्व सीएम रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वीआईपी गलियारों में भी कोरोना की धमक हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 'मैंने कोरोना के शुरूआती लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराया था. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं. वह आइसोलेशन में रहें और अपना कोविड 19 टेस्ट जरूर कराएं'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कोरोना संक्रमित - कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी जानकारी दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह
पढ़ें-सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित
रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मिली थी. छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
Last Updated : Sep 19, 2020, 8:38 PM IST