छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत के फैसले पर पूर्व CM रमन सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा “सत्यमेव जयते”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अंत में जीत सत्य की ही होती है.

former-cm-raman-singh
पूर्व CM रमन सिंह

By

Published : Sep 30, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 4:32 PM IST

रायपुर: सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “सत्यमेव जयते” 28 साल बाद आए इस फैसले से यह तय हो गया कि अंत में जीत सत्य की ही होती है. मैं कोर्ट के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं.

पूर्व CM रमन सिंह ने दी प्रतिक्रिया

पढ़ें:फैसले पर प्रतिक्रियाएं : आडवाणी बोले- जयश्री राम, ओवैसी ने बताया - काला दिन

बता दें कि विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. विशेष अदालत ने माना है कि बाबरी मस्जिद ढहाया जाना पूर्व नियोजित नहीं था.

यह सभी हुए बरी
लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, महंत नृत्य गोपाल दास, साध्वी ऋतम्भरा, चम्पत राय, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, महंत धरम दास, पवन पांडेय, ब्रज भूषण शरण सिंह, साक्षी महाराज, सतीश प्रधान, आरएन श्रीवास्तव, तत्कालीन डीएम, जय भगवान गोयल, रामचंद्र खत्री , सुधीर कक्कड़, अमरनाथ गोयल, संतोष दुबे, प्रकाश शर्मा, जयभान सिंह पवैया, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, लल्लू सिंह, वर्तमान सांसद, ओम प्रकाश पांडेय, विनय कुमार राय, कमलेश त्रिपाठी, गांधी यादव, विजय बहादुर सिंह, नवीन शुक्ला, आचार्य धर्मेंद्र और रामजी गुप्ता शामिल हैं.

Last Updated : Sep 30, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details