रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे. दिल्ली दौरे के पहले उन्होंने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद दिल्ली जाना हो रहा है. संगठन के मामले में पार्टी आलाकमान से चर्चा होगी.
डॉ. रमन सिंह ने शराब की रिकॉर्ड बिक्री को लेकर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस ने सहमति जताई. कुछ कांग्रेस नेताओं की अंतरात्मा की आवाज भी सामने आई है. कांग्रेस में भी ऐसे लोग हैं जो सही बात डंके की चोट पर बोलते हैं. मैं ऐसे लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. लोगों के मन की पीड़ा की अभिव्यक्ति है. रमन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की ओर से उनके ट्वीट पर लाइक करने को लेकर री-ट्वीट करते हुए कांग्रेस को धन्यवाद दिया है.