रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से औपचारिक मुलाकात की और प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की
रमन सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, निकाय चुनाव की अप्रत्यक्ष प्रणाली पर जताया विरोध - रमन सिंह 2019
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से औपचारिक मुलाकात की. और निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली को अपनाए जाने पर विरोध जताया
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने राज्य में अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विरोध जताया.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसमें अब महापौर का चुनाव पार्षद करेंगे. बीजेपी इस प्रक्रिया से खुश नहीं है और अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव का विरोध कर रही है. अप्रत्यक्ष प्रणाली में महापौर का चुनाव पार्षद करते हैं जबकि प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत जनता महापौर चुनती है.