रायपुर :दिल्ली से लौटकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सांसदों के लिए बुलाई बैठक और किसानों की समस्या पर होने वाली चर्चा को लेकर बयान दिया है. पूर्व सीएम सांसदों के आमंत्रण को लेकर सीएम बघेल पर जमकर निशाना साधा है.
बैठक में बीजेपी के बहिष्कार और सांसदों के आमंत्रण पर पूर्व सीएम ने कहा कि 'सांसद इसका बेहतर जवाब दे सकते हैं की उन्हें पत्र मिला है या नहीं. वैसे भी सांसद बने इतने दिन हो गए लेकिन कब मुख्यमंत्री ने चर्चा के लिए सांसदों को बुलाया है किसी बड़े अवसर की बात हो या राज्योत्सव की तैयारियों की सांसद ही बता सकते हैं'.
पढे़ं: SPECIAL:धान पर घमासान, सामने आई कांग्रेस की चिट्ठी और सांसदों का रिसीविंग लेटर
बैठक को लेकर रमन सिंह ने कहा कि 'मैं सांसदों को रोकने वाला कौन होता हूं, सांसद 10 लाख जनता के प्रतिनिधि होते हैं, वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं'.
मुख्यमंत्री के सवालों पर रमन का जवाब
- किसानों के समर्थन मूल्य के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि 'किसानों को ज्यादा से ज्यादा समर्थन राशि दी जानी चाहिए. सरकार किसानों की ओर ध्यान दे हम यही चाहते हैं'.
- धान खरीदी को लेकर सर्वदलीय बैठक पर पूर्व सीएम ने कहा कि 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की पॉलिसी है और यह राज्य सरकार की पॉलिसी है. केंद्र का नीतिगत विषय है. इसमें सभी दल बैठकर क्या डिसीजन लेंगे. किसानों के लिए पॉलिसी होनी चाहिए और सरकार को धान की पूरी खरीदारी करनी चाहिए'.