रायपुर : देश के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है. तिरंगा फहरा कर लोग आज के दिन को याद कर रहे हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह समेत, केंद्रिय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सरोज पांडे समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट
सांसद सरोज पांडे का ट्वीट
रेणुका सिंह का ट्वीट
बीजेपी के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर का ट्वीट
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट
बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के राष्ट्रपति की ओर से भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता है. इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है. राष्ट्रीय की तरफ से ध्वज को सलामी दी जाती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र ध्वज फहराते है. वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया रायपुर में ध्वजारोहण करेंगी.