रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कहा है कि छापे की कार्रवाई से सरकार अस्थिर नहीं होती है. छापे की कार्रवाई सरकार के ऊपर नहीं की गई है. यह कार्रवाई अधिकारियों और व्यापारियों के ऊपर की गई है. अगर काला धन निकलता है तो उसका जवाब अधिकारी और व्यापारी देंगे. सरकार पर कोई आंच नहीं आएगा.
अजीत जोगी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार क्यों विचलित हो रही है. पूरा मंत्रिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन दे रहा है, आयकर विभाग की गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं. कार्रवाई को लोकसभा और राज्यसभा में उठाने की बात कही जा रही है.