रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. तीन दिनों में पहली बार जोगी के दिमाग में थोड़ी हलचल देखी गई है. मंगलवार शाम को हुए ईईजी टेस्ट में दिमाग में थोड़ी हलचल पाई गई. इसके अलावा उनकी आंखों की पुतलियों के फैलाव में भी थोड़ी कमी हुई है.
बता दें कि अजीत जोगी पिछले दो दिनों से कोमा में हैं. उनका दिमाग बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा था, लेकिन मंगलवार को ईईजी टेस्ट में उनके दिमाग में थोड़ी हलचल पाई गई, जिससे सभी ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना जोगी का हाल, दी जा रही ऑडियो थेरेपी
बता दें कि अजीत जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. मस्तिष्क गतिविधियां नहीं होने की वजह से उन्हें ऑडियो थेरेपी भी दी जा रही है. हेडफोन के जरिए जोगी को उनके पसंदीदा गाने भी सुनाए गए. इस दौरान उनकी दवा भी बदली गई है. साथ ही उनके ब्रेन की गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है. उन्हें पता लेजा गाड़ी वाला, मोर संग चलो रे, अरपा पैरी के धार, रोंगों बती रे रोंगों बती, पर्वतों से आज मैं टकरा गया...जैसे उनके पसंदीदा गाने सुनाए गए.