रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रमन सिंह ने सभी संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो आइसोलेट में रहकर अपनी जांच कराएं.
रमन सिंह लिखा है कि
"मेरी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं. साथ ही मैं और मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे. आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं"
पढ़े: SPECIAL : राजनीति पर 'विकास का बुलडोजर', कांग्रेस-बीजेपी पर न पड़ जाए भारी
प्रदेश में कई VIP कोरोना के शिकार
कोरोना वायरस संक्रमण लगातार छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा है. आए दिन सैकड़ों सक्रमितों की पहचान हो रही है. प्रदेश के कई राजनीति घराने इसकी चपेट में आ चुके हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है. वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम के परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह जे बंगले में भी कोरोना ने दस्तक दी है. राजभवन, सीएम हाउस, स्वास्थ्य मंत्री के बंगले में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा कांग्रेस और BJP के प्रवक्ता भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. बता दें प्रदेश में कोरोना से अब तक 104 लोगों की जान जा चुकी है.