छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव - रायपुर कोरोना अपडेट

देश के साथ-साथ प्रदेश के VIP भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बीते रविवार को भिलाई नगर के विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है अग्रवाल को एम्स में भर्ती कराया जाएगा.

Gaurishankar Agarwal
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 3, 2020, 4:09 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसकी चपेट में VIP भी आ रहे हैं. सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद अग्रवाल को एम्स में भर्ती कराया जा रहा है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. शहर के गली-मोहल्ले से कोरोना के मरीज निकल रहे हैं. VIP गलियारों में सीएम हाउस, राजभवन और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले भी अब इससे सुरक्षित नहीं है. ऐसी स्थिति में अब VIP भी चितिंत नजर आ रहे हैं.

भिलाई विधायक भी कोरोना की चपेट में

बीते रविवार को भिलाई नगर के विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने फेसबुक के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी. देवेन्द्र यादव के अस्वस्थ महसूस करने के बाद कोरोना जांच कराई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश के साथ-साथ देश के कई VVIP कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को ही देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए. इसके साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details