छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पशु तस्करी के केस में बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट गिरफ्तार, हो सकते हैं कई अहम खुलासे

सीबीआई ऑफिस में सुबह से पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार से पूछताछ हो रही थी. सूत्रों के हवाले से यह पता चला है पूछताछ के दौरान कमांडेंट सतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट अधिकारियों ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

Satish Kumar arrested in animal trafficking case
पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार

By

Published : Nov 17, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: सीबीआई ने मंगलवार को पशु तस्करी के मामले में बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सीबीआई ऑफिस में सुबह से पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार से पूछताछ हो रही थी. सूत्रों के हवाले से यह पता चला है पूछताछ के दौरान कमांडेंट सतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट अधिकारियों ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सतीश कुमार को कल यानी बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का केस

पूर्व सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट सतीश कुमार के साथ इनामुल हक के खिलाफ 21 सितंबर को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी. सतीश कुमार उस वक्त छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात थे. दोनों के अलावा सीबीआई की प्राथमिक जांच में अरनुल एसके, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम सामने आया है. इसमें अवैध व्यापार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात अधिकारियों के सम्मिलित होने का भी पता चला है.

दुर्ग: पशु तस्करी मामले में BSF में पदस्थ कमांडेंट से CBI ने की पूछताछ

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है मास्टरमाइंड

सीमा पार पशु व्यापार मामले में मास्टरमाइंड और कथित पशु तस्कर में से एक मोहम्मद इनामुल हक को सीबीआई ने हाल ही में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. मोहम्मद इनामुल हक की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवासीय और कार्यालय परिसर सहित 5 स्थानों पर तलाशी के बाद मिले कागजात के आधार पर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details