रायपुर: सीबीआई ने मंगलवार को पशु तस्करी के मामले में बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सीबीआई ऑफिस में सुबह से पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार से पूछताछ हो रही थी. सूत्रों के हवाले से यह पता चला है पूछताछ के दौरान कमांडेंट सतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट अधिकारियों ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सतीश कुमार को कल यानी बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का केस
पूर्व सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट सतीश कुमार के साथ इनामुल हक के खिलाफ 21 सितंबर को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी. सतीश कुमार उस वक्त छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात थे. दोनों के अलावा सीबीआई की प्राथमिक जांच में अरनुल एसके, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा और अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम सामने आया है. इसमें अवैध व्यापार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात अधिकारियों के सम्मिलित होने का भी पता चला है.