रायपुर: प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 314 नए मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना ने अब राजनीतिक गलियारों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को सबसे ज्यादा रायपुर में 135 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और उनके परिवार के 4 सदस्य भी शामिल हैं. इससे पहले BJP और कांग्रेस के प्रवक्ताओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन सैकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन और कई जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्यकर्मी, नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. शासन और प्रशासन मामले को लेकर चिंतित है.