रायपुर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. किसानों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी भी बनाई है. चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कानूनों पर रोक लगाई है. इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है.
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना सबके लिए जरुरी होगा. इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से लगातार बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही पूरे देश के किसानों को समझाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी भी कर रही थी. यह कानून कृषि के लिए, किसानों के लिए और देश के लिए फायदेमंद है. अगर फायदेमंद नहीं होगा तो भविष्य में भी आंदोलन किए जा सकते हैं.