छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वनकर्मियों का तबादला, 17 सहायक वन संरक्षकों की हुई पोस्टिंग - छत्तीसगढ़ में वन कर्मियों का बडे़ पैमाने पर तबादला

छत्तीसगढ़ में वन कर्मियों का बडे़ पैमाने पर तबादला किया गया है. यहां सहायक वन संरक्षकों की पोस्टिंग की गई है. यह आदेश आज जारी किया गया है.

Forest workers transferred in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में वनकर्मियों का तबादला

By

Published : Apr 21, 2022, 8:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादला किया गया है. यहां कुल 17 सहायक वन संरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. रायपुर से लेकर कांकेर और भानुप्रतापपुर के वन संरक्षकों की पोस्टिंग की गई है. महानदी भवन रायपुर से यह आदेश जारी किया गया है

वन कर्मियों का तबादला
वन कर्मियों के तबादले की सूची
इन वन अधिकारियों का हुआ तबादला
  • 1 एस. चन्द्रवंशी
  • 2 आई.पी.गेन्द्रे
  • 3 बी.एस.भगत
  • 4 लक्ष्मीनारायण
  • 5 शिवेन्द्र भगत
  • 6 रवि शंकर लाल श्रीवास्तव
  • 7 अनिल कुमार सिंह
  • 8 श्याम सिंह देव
  • 9 नितिश रावटे
  • 10 आर. एस. वट्टी
  • 11 एस.एस. नाविक
  • 12 अवधेश सिंह
  • 13 सुश्री डिम्पी बैस
  • 14 अशीष कोट्रीवार
  • 15 सुषमा नेताम
  • 16 यशवंत डहरिया
  • 17 अभय पांडे

इससे पहले 21 फरवही 2022 को वन विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए गए थे. राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के 50 अफसरों का तबादला किया था. इसमें अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(APCCF) से लेकर उप वन संरक्षक तक शामिल थे. पिछले कुछ वर्षों में इसे सबसे बड़ा तबादला माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details