रायपुर: उदंती टाइगर रिजर्व में ओडिशा के लोगों द्वारा जंगल काटकर बसाहट करने पर स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत वन मंत्री मोहम्मद अकबर से की थी. इसके बाद मंत्री ने एक जांच दल गठित कर मौके के मुयायने के लिए भेजा. जांच दल मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है. इस बीच पूरे समय ETV भारत की टीम वन विभाग के जांच दल के साथ मौजूद रही.
ओडिशा की घुसपैठ पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा- जल्द होगी कार्रवाई - उदंती रिजर्व टाइगर
मामले में जांच दल मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है. इस बीच पूरे समय ETV भारत की टीम वन विभाग के जांच दल के साथ मौजूद रही.
मंत्री मोहम्मद अकबर
3 लोग गए भेज
मौके से लौटने के बाद हमसे रिपोर्ट के बारे में बातचीत करते हुए वन मंत्री ने बताया कि मौके पर पहुंचे जांच दल ने जंगल में रहने वाले ओडिशा के 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. अभी जांच जारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानिए पूरा मामला
- बता दें कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा से लगे गरियाबंद जिले के उदंती अभ्यारण में उड़ीसा के लोगों की ओर से लगातार जंगलों में अवैध कटाई की जा रही है.
- यह कटाई पेड़ों की तस्करी या अन्य किसी कार्य के लिए नहीं बल्कि ओडिशा के लोगों की बसाहट के लिए की जा रही है.
- मामले का खुलासा तब हुआ था जब उदंती अभ्यारण ओर उसके आस-पास के गांवों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
- मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. मंत्री ने भी घटना की जांच के आदेश दिए, जिसके बाद 2 दिनों तक जांच दल जंगल में मौजूद रहा और पूरे मामले की पड़ताल की.
Last Updated : Oct 9, 2019, 2:49 PM IST