छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: वनमंत्री मो. अकबर का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव, अमित जोगी हुए क्वॉरेंटाइन - Forest Minister Mohammad Akbar PSO Corona positive

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल रायपुर में 20 कोरोना मरीजों में मंत्री के पीएसओ भी शामिल हैं.

forest-minister-mohammad-akbar-pso-corona-positive-
वनमंत्री मोहम्मद अकबर का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 9:21 AM IST

रायपुर:प्रदेश के वन मंत्रीमोहम्मद अकबर का पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री के पीएसओ कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश से रायपुर लौटकर आए थे. फिलहाल रायपुर में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों में मंत्री के पीएसओ भी शामिल हैं.

अमित जोगी हुए होम क्वॉरेंटाइन

इसके साथ ही जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी अलगे 14 दिनों के लिए खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुखार, गले में खराश, सिर और शरीर दर्द के कारण एहतियातन वे होम क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्होंने सभी से आग्रह भी किया है कि वे अपने स्वास्थ्य और परिवार का ख्याल रखें.

पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में मिले 100 मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 677


प्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव

बुधवार देर रात छत्तीसगढ़ में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 526 हो गई है. वहीं 677 एक्टिव केस हैं और अब तक प्रदेश में 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच राहत की बात यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले कम है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details