रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संसदीय सचिव और निगम मंडलों में नियुक्ति की तैयारी में लगी है. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश में नियुक्ति का ऐलान किया है, सियासी घमासान शुरू हो गया है. BJP लगातार संसदीय सचिव की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. शुक्रवार को एक बार फिर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि, कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी और यह नियुक्ति प्रदेश में हो कर रहेगी.
दरअसल कांग्रेस के ऐलान के बाद से BJP की ओर से इसे लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा था. लगातार BJP नेता भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साध रहे थे. हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि, जब BJP सत्ता में रहते हुए संसदीय सचिव की नियुक्ति कर रही थी, तो विपक्ष में रहते हुए मोहम्मद अकबर ने इसका जोरदार विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट तक चले गए थे. लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस खुद संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे हैं. मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को इसका जवाब दिया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द होगी संसदीय सचिवों की नियुक्ति: रविंद्र चौबे