रायपुर : विश्व बाघ दिवस के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पूरे छत्तीसगढ़ में महज 19 बाघ ही शेष रह गए हैं, जबकि 2014 में ये आंकड़ा 46 था, बाघों की संख्या इसी तरह से घटती रही तो कहना गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ से बाघ विलुप्त हो जाएंगे.
प्रदेश में बाघों की तेजी से घट रही संख्या को लेकर वन मंत्री मोहम्मद अकबर का कहना है कि, 'अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है मैं विभाग से जानकारी लेकर बाद में अवगत करवाऊंगा'.
एमपी में सबसे ज्यादा हैं बाघ
दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रदेशों में बाघों की संख्या के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक देशभर में कुल 2967 बाघ हैं. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक हैं, जहां पर 524 बाघ गिने गए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां पर 442 बाघ देखे गए हैं.