रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अच्छी पहल की है. इसके तहत नर्सरी में पौधारोपण के लिए प्लास्टिक की जगह बांस की टोकरी और कपड़े के थैली का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश जारी दिए हैं.
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्लास्टिक बैन किया जाना है. इसके लिए वन विभाग पौधारोपण के लिए प्लास्टिक की थैलियों की जगह बांस से बनी टोकरी का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे पौधारोपण के बाद टोकरी जमीन में ही नष्ट हो जाएगा और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगी.