छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब बांस की टोकरी में उगाये जाएंगे पौधे, 2 अक्टूबर से बंद हो रहा प्लास्टिक का उपयोग - प्लास्टिक की थैलियों की जगह बांस से बनी टोकरी का इस्तेमाल

2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगने वाले बैन को लेकर वन विभाग ने अनोखी पहल की है. विभाग ने नर्सरी में पौधारोपण के लिए प्लास्टिक की जगह बांस की टोकरी और कपड़े के थैली का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.

प्लास्टिक बैन पर वन मंत्री का बयान

By

Published : Oct 1, 2019, 3:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अच्छी पहल की है. इसके तहत नर्सरी में पौधारोपण के लिए प्लास्टिक की जगह बांस की टोकरी और कपड़े के थैली का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने नर्सरी में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश जारी दिए हैं.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्लास्टिक बैन किया जाना है. इसके लिए वन विभाग पौधारोपण के लिए प्लास्टिक की थैलियों की जगह बांस से बनी टोकरी का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे पौधारोपण के बाद टोकरी जमीन में ही नष्ट हो जाएगा और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगी.

पढ़े:किसी भाजपाई के घर में नहीं है भगवान राम का मंदिर: ताम्रध्वज साहू

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन
दरअसल, देशभर में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग रहा है. बैन के बाद इसमें जुर्माना और सजा का प्रावधान रहेगा. हालांकि छत्तीसगढ़ में यह बैन साल 2015 से लगा हुआ है, बावजूद इसके लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसपर अब नगर निगम और अन्य एजेंसियां सख्ती से कार्रवाई का मूड बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details