रायपुर:प्रदेश में हाथियों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. आए दिन हाथियों के गांवों में घुसने की शिकायत आते रहती है. प्रदेश में कुछ गांवों में हाथियों का उत्पात दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हाथी जंगलों से भागकर गांवों की ओर आ रहे हैं. जिससे हाथियों और ग्रामीणों के बीच लगातार संघर्ष होता रहता है. कभी ग्रामीण हाथियों का शिकार हो जाते हैं, तो कभी आत्मरक्षा के लिए ग्रामीण हाथियों पर हमला कर देते हैं. इन स्थितियों को रोकने के लिए वन विभाग ने एक नई तरकीब ढूंढ निकाली है.
वन विभाग ने हाथी प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट जारी करने के लिए नया सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में हाथी के प्रवेश करते हीं इसकी सूचना एक जोरदार सायरन की आवाज से गांववालों को मिल जाएगी. जिससे ग्रामीण सतर्क हो जाएंगें.
सिस्टम के जरिए किया जाएगा अलर्ट
वन विभाग ने इस सिस्टम को सजग नाम दिया है. जो एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन है. इसके जरिए जिले के हाथी प्रभावित गांव में अलर्ट जारी किया जाएगा. प्रयोग के तौर पर वन विभाग ने महासमुंद के कुछ गांव में इसे लगवाया है और इसका प्रयोग भी सफल रहा. महासमुंद में सफल प्रयोग के बाद अब यही सिस्टम प्रदेश के 10 जिलों के हाथी प्रभावित गांव में भी लगाया जाएगा.
पहले वॉट्सऐप के जरिए मिलती थी जानकारी
महासमुंद डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि इसके पहले हाथियों से संबंधित अलर्ट जारी करने के लिए वन विभाग संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों की मूवमेंट और लोकेशन को वाट्सएप पर साझा करता था. साथ ही इन गांव में हाथियों के आने से पहले मुनादी कराई जाती थी. इसमें एक बड़ी समस्या ये थी कि जिन ग्रामीणों के पास एंड्राइड फोन होता था वही वॉट्सऐप मैसेज देख पाते थे. दूसरी समस्या ये है कि गांव में मुनादी के समय कई बार कुछ ग्रामीण उसे नहीं सुन पाते थे. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए वन विभाग ने नया सिस्टम तैयार किया है. मयंक ने बताया कि इस सिस्टम की सबसे खास बात ये है कि किसी भी जगह से इस एप के जरिए गांव में हाथियों से संबंधित अलर्ट जारी किया जा सकता है.
पढ़ें:SPECIAL : नहीं हो रहा 'न्याय', कोरोना संकट ने बढ़ाया पेंडिंग केसों का बोझ