रायपुर:छत्तीसगढ़ में हिंसक जानवरों से मौत के आकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. सरकार जंगली जानवरों की वजह से होने वाली मौत पर पहले सिर्फ 4 लाख रुपए ही देती थी, लेकिन अब वन विभाग ने दो लाख रुपये का इजाफा किया है.
रायपुर : जंगली जानवरों से होने वाली मौत पर वन विभाग ने बढ़ाई आर्थिक सहायता राशि - छत्तीसगढ़ की खबर
वन विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जंगली जानवरों से मौत पर आर्थिक सहायता राशि को 4 लाख बढ़ाकर 6 लाख किया है.
आदेश
पहले सरकार इन घटनाओं से होने वाले नुकसान पर चार लाख रुपये पीड़ितों को देती थी, लेकिन अब 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी.
वन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.