रायपुर :नवा रायपुर के वन विभाग प्रधान कार्यालय अरण्य भवन में वन विभाग के एक वाहन चालक ने (Forest department driver commits suicide in Raipur) कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. उसमें किसी कविता नाम की महिला के लिए प्रेम भरा संदेश लिखा है. पुलिस ने मृत ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिचनों को सौंप दिया है. हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
10 साल से वन विभाग में ड्राइवर के पद पर था शत्रुघ्न
राखी थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित अरण्य भवन में एक वाहन चालक ने आत्महत्या कर ली. उसकी नाम शत्रुघ्न नेताम (45 वर्ष) है. ड्राइवर ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें ड्राइवर ने किसी कविता नाम की महिला को आई लव यू लिखा है. उसने आगे लिखा है "मैं मर रहा हूं, अब कभी मुलाकात नहीं होगी".