छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कविता आई लव यू...! "मैं मर रहा हूं, अब कभी मुलाकात नहीं होगी", लिखकर वन विभाग के ड्राइवर ने लगा ली फांसी - Forest department driver hanged himself in Raipur

नवा रायपुर के वन विभाग के प्रधान कार्यालय में (Forest department driver commits suicide in Raipur) एक कर्मचारी की लाश फंदे से लटकी मिली. कर्मचारी वन विभाग में ड्राइवर था. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.

Forest department driver commits suicide in Raipur
रायपुर में वन विभाग के ड्राइवर ने लगाई फांसी

By

Published : Mar 17, 2022, 8:02 PM IST

रायपुर :नवा रायपुर के वन विभाग प्रधान कार्यालय अरण्य भवन में वन विभाग के एक वाहन चालक ने (Forest department driver commits suicide in Raipur) कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. उसमें किसी कविता नाम की महिला के लिए प्रेम भरा संदेश लिखा है. पुलिस ने मृत ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिचनों को सौंप दिया है. हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

10 साल से वन विभाग में ड्राइवर के पद पर था शत्रुघ्न
राखी थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित अरण्य भवन में एक वाहन चालक ने आत्महत्या कर ली. उसकी नाम शत्रुघ्न नेताम (45 वर्ष) है. ड्राइवर ने बुधवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें ड्राइवर ने किसी कविता नाम की महिला को आई लव यू लिखा है. उसने आगे लिखा है "मैं मर रहा हूं, अब कभी मुलाकात नहीं होगी".

यह भी पढ़ें : एमपी के डॉक्टर की रायपुर के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती लाश बरामद

राखी पुलिस ने बताया कि ड्राइवर रायपुर शहर के गुढ़ियारी क्षेत्र का रहने वाला था. वह पिछले 10 सालों से वन विभाग में वाहन चालक के रूप में पदस्थ था. पुलिस को आज सुबह अरण्य भवन में एक शव पड़े होने की सूचनी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी से लटके शव को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया. बहरहाल राखी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details