Foreign Girl Suicide In Raipur: किर्गिस्तान से टैटू आर्टिस्ट बनने आई लड़की ने किया सुसाइड - किर्गिस्तान से टैटू आर्टिस्ट बनने आई लड़की
Foreign Girl Suicide In Raipur: किर्गिस्तान से रायपुर टैटू आर्टिस्ट बनने आई लड़की ने सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस लड़की के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
टैटू आर्टिस्ट बनने आई लड़की ने किया सुसाइड
By
Published : Jul 20, 2023, 4:34 PM IST
|
Updated : Jul 20, 2023, 4:47 PM IST
रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को विदेशी लड़की के आत्महत्या का मामला सामने आया है. लड़की ने बालकनी में कपड़ा सुखाने वाले तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी में बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और किर्गिस्तान में परिवार के लोगों से संपर्क का प्रयास कर रही है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र का है. गुरुवार सुबह अशोका रतन सोसाइटी के एक फ्लैट में रहने वाली विदेशी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम नीना बिंदेको है. युवती किर्गिस्तान की रहने वाली है. अशोका रतन सोसाइटी में वो किराए के मकान में रह रही थी. युवकी किर्गिस्तान से टैटू आस्टिस्ट बनने के लिए भारत आई थी.
ब्वॉयफ्रेंड को किया लास्ट मैसेज:लड़की का अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसने लास्ट मैसेज ब्वॉयफ्रेंड को ही किया. साथ ही उससे माफी भी मांगी. माफी मांगने के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती कुछ ही माह पहले रायपुर में रहने आई थी.
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस:पंडरी पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. विदेशी लड़की की अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसको लेकर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से माफी मांगी है. पंडरी पुलिस किर्गिस्तान में मृतका के परिजनों से भी संपर्क की कोशिश कर रही है. विदेशी लड़की का पासपोर्ट और वीजा पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है. दूतावास के जरिए किर्गिस्तान संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.