छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने रायपुर पहुंचे विदेशी कलाकार - नृत्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे कलाकार

छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए पड़ोसी राज्य सहित दूसरे देशों से भी कलाकार पहुंच रहे हैं. इस दौरान गुरुवार को कुछ कलाकार रायपुर पहुंचे.

Foreign artists reach Raipur to participate in tribal dance festival
आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे कलाकार

By

Published : Dec 27, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 9:18 AM IST

रायपुर:राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए कलाकारों के राजधानी पहुंचने का दौर लगातार जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों सहित 6 देशों के कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इसमें से ज्यादातर कलाकारों ने गुरुवार को रायपुर पहुंचने के बाद साइंस कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.

आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे कलाकार

जिन 6 देशों के कलाकार इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हो रहे हैं उसमें बांग्लादेश, बेलारूस, मालदीव, श्रीलंका, थाईलैंड और युगांडा शामिल हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कलाकार पहुंच चुके हैं.

प्रतिभागी अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव अब अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले चुका है. तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से ज्यादा नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Dec 27, 2019, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details