रायपुर:छत्तीसगढ़के खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, कलेक्टर्स और अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के अंतिम दिनों में धान खरीदी की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
कमलप्रीत सिंह ने कलेक्टर्स को पत्र जारी कर कहा है कि समितियों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का समय 20 फरवरी निर्धारित किया गया है. पिछले साल देखा गया था कि धान खरीदी के अंतिम दिनों में खरीदी केन्द्रों में ज्यादा मात्रा में धान आया था. इस दौरान धान को अवैध रूप से खपाने का प्रयास भी किया गया था. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी के अंतिम दिनों में खरीदी केन्द्रों में किसानों से सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी करने के लिए कलेक्टर्स को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है.
तौलाई और एंट्री का काम 20 फरवरी तक करना अनिवार्य