छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सरप्लस धान के इस्तेमाल को लेकर खाद्य मंत्री ने इंडिया सेंटर फाउंडेशन के चेयरमैन के साथ की बैठक - India Center Foundation Chairman Vibhavkant Upadhyay

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर चले घमासान के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार सरप्लस धान को निपटाने की कार्ययोजना बना रही है. इसके लिए खाद्य मंत्री ने इंडिया सेंटर फाउंडेशन के चेयरमैन विभवकांत उपाध्याय के साथ बैठक की है. बैठक में कई मुद्दों को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा हुई है.

chairman of India Center Foundation in raipur
खाद्य मंत्री ने इंडिया सेंटर फाउंडेशन के चेयरमैन के साथ की बैठक

By

Published : Apr 29, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ इंडिया सेंटर फाउंडेशन के चेयरमैन विभवकांत उपाध्याय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में सरप्लस धान का उपभोग किस प्रकार किया जाए इस पर चर्चा की गई. बैठक में इस संबंध में सहमति बनी कि हर वर्ष कार्य योजना बनाकर सरप्लस धान का इस्तेमाल किया जाएगा. इस विषय में लिए गए फैसले को शीघ्र ही अमल में लाने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में अबतक सबसे ज्यादा धान खरीदी की गई है. छत्तीसगढ़ के लगभग 19 लाख किसानों ने 93 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा धान समर्थन मूल्य पर बेचा है. केंद्र सरकार ने पहले सरप्लस धान खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी, बाद में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सहायता राशि दिए जाने के कारण केंद्र ने अतिरिक्त धान लेने से मना कर दिया है.

अजीत जोगी: वो नेता जिनके जिक्र के बिना अधूरी है छत्तीसगढ़ की राजनीति

किसानों को लाभ देने के लिए बनेगी कार्ययोजना

इस वर्ष अतिशेष धान का निपटारा नीलामी प्रक्रिया द्वारा किया जा रहा है. आगे इस तरह की समस्या न आए और किसानों को लाभ मिलता रहे, इसलिए कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडिया सेंटर फाउंडेशन के साथ छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री की बैठक हुई. इस बैठक में इंडिया सेंटर फाउंडेशन के चेयरमैन विभवकांत उपाध्याय के साथ प्रबंध न्यासी संकल्प शुक्ला, संचालक प्रियंका मैनाली और मंडल सदस्य नितिन नंदा के साथ तमाम सदस्य शामिल हुए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details