रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले सत्र में धान खरीदी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बात की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जानकारी दी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट किया है कि आगामी खरीफ फसलों के अंतर की राशि संबंध में फैसला मंत्रिमंडल लेगी. उन्होंने कहा कि धान खरीदी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अलग-अलग उपसमिति है. आगामी वर्ष की धान खरीदी के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में बनी उपसमिति की अनुशंसा पर मंत्रिमंडल अंतिम निर्णय लेगी.
नहीं होगा अब धान खराब, उपार्जन केंद्रों में कराया जा रहा चबूतरों का निर्माण
अमरजीत भगत ने कहा कि इस सीजन के लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस साल गिरदावली 1 अगस्त से 20 सितंबर तक और पंजीयन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक होगा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में 10 अगस्त को हुई थी. बैठक में 2020-21 के लिए बारदाने की खरीदी के लिए जुट कमिश्नर को पत्र भेजा गया है.