रायपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी पूरा करने की जानकारी दी है. अमरजीत भगत ने कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद समय के पहले भूपेश सरकार ने 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य पूरा किया है.
90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य किया पूरा पढ़ें: छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फैला है धान की तस्करी का जाल, पढ़ें खबर
मंत्री भगत ने कहा कि भूपेश सरकार ने धान खरीदी का टारगेट तीन दिन पहले ही पूरा कर लिया है. भूपेश बघेल कि नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने 2020-21 में समय से पहले ही 90 लाख मीट्रिक टन धान कि खरीदी कर ली है. खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि धान खरीदी अभी वायदे के अनुसार 31 जनवरी तक चलेगी.
पढ़ें: धान खरीदी पर किसानों को बरगला रही BJP: सीएम बघेल
किसानों को 14 हजार करोड़ का भुगतान
खाद्य मंत्री ने कहा कि 90 लाख मीट्रिक टन धन का लक्ष्य कम नहीं था. ऐसे समय में जब भारत सरकार द्वारा बारदाने की आपूर्ति नहीं की गई. ऐसे में आधे-अधूरे और पुराने बारदानों में खरीदी करना काफी चुनौतीपूर्ण था. खाद्य मंत्री ने बताया कि राज्य के किसानों को 14 हजार करोड़ का भुगतान कर दिया गया है.
42 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव
छत्तीसगढ़ में धान का उठाव 42 लाख मीट्रिक टन का हुआ है. 46 लाख 64 हजार मैट्रिक टन धान अभी खरीदी केंद्र में है. 28 लाख मीट्रिक टन धान मिलर्स को दिया गया है, जबकि 13 लाख 68 हजार मीट्रिक टन संग्रहण केंद्र में गया है.
धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा कर लिया
बता दें कि धान खरीद मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा उसके द्वारा धान खरीदी में गड़बड़ी, किसानों का धान ना खरीदे जाने का आरोप लगातार भूपेश सरकार पर लगाया गया. बावजूद इसके भूपेश सरकार ने निर्धारित समय के पहले ही धान खरीदी के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. सरकार ने 90 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा ही धान खरीदी की है.