छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखना होगा सामग्री का दाम : अमरजीत भगत

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसपर मंत्री ने जमाखोर ओर काला बाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Food Minister Amarjeet Bhagat holds important meeting
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली

By

Published : Apr 11, 2020, 1:27 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:59 AM IST

रायपुर: खाद्य सामग्री विक्रेताओं को अब अपने दुकान और प्रतिष्ठानों के बाहर खाद्य सामग्री के दाम का बोर्ड लगाना जरूरी है यह निर्देश खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जारी किए हैं, साथ ही उन्होंने काला बाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

अमरजीत भगत ने ली बैठक

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. यह बैठक मंत्री के सिविल लाइन स्थित शासकीय निवास में रखी गई थी, जिसमें नापतौल विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से खाद्य सामग्रियों के जमाखोरी ओर कालाबाजारी किये जाने की शिकायतें मिल रही है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

अमरजीत भगत

विक्रेताओं को अब दुकान के बाहर बोर्ड लगाना अनिवार्य है

मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी अनुचित लाभ के लिए किसी भी सामग्री की जमाखोरी और अधिक दामों पर बिक्री न करें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खाद्य सामग्री के आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट ना हो इसका भी ख्याल रखा जाए, साथी राशन दुकानों में भी लॉकडाउन को लेकर निर्देश जारी किया है ऐडवाइजरी का सख्ती से पालन किया जाए. इसके अलावा मंत्री ने एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को अब दुकान के बाहर बोर्ड लगाना अनिवार्य है जिस पर खाद्य सामग्री का मूल्य लिखा हो.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली

जमाखोरी और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई खाद्य सामग्रियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं साथी इन सामग्रियों की जमाखोरी भी कि जा रहा है इसके कारण भी सामग्री के दामों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और यही वजह है कि अब इन जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details