छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण पर निकले खाद्य मंत्री, किसानों को दिया मदद का आश्वासन

निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री ने पाया की धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान को तालपत्री और पॉलिथीन से ढंक कर रखा गया था. जिससे धान को बारिश से बचाया जा सके.

फाइल
फाइल

By

Published : Feb 8, 2020, 8:32 PM IST

रायपुर:खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को राजधानी के मंदिर हसौद, खुटेरी और रींवा धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भगत ने कहा कि बारिश की वजह से जो किसान धान नहीं बेच पाए हैं, उनको पुनः नया टोकन जारी किया जाएगा. साथ ही मंत्री ने आश्वासन दिए हैं कि किसानों को प्रदेश में कोई दिक्कत नहीं होगी. शासन निर्धारित मात्रा में किसानों का पूरा धान खरीदेगा. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. निरीक्षण के दौरान भगत के साथ खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, मार्कफेड के एमडी शम्मी आबिदी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

औचक निरीक्षण पर निकले थे खाद्य मंत्री
निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री ने पाया कि तीनों ही धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान को तालपत्री और पॉलिथीन से ढंक कर रखा गया था. जिससे धान को बारिश से बचाया जा सके. लिहाजा मौके पर कोई अव्यवस्था और अनियमितता नहीं दिखी.

मौसम छंटने का इंतजार

धान खरीदी केन्द्रों में मौजूद प्रबंधकों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण धान खरीदी में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. खरीदी केन्द्रों में किसानों का भी धान रखा हुआ है. ऐसे में किसानों ने धान को बराबर ढंक कर रखा है. मौसम खुलते ही उनके धान का तौल किया जाएगा.
धान का उठाव

वृहताकार सहकारी सेवा समिति मंदिर हसौद के प्रबंधक ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अब तक 33 हजार 699 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. इनमें से 29 हजार 490 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है. 4 हजार 209 क्विंटल धान का उठाव किया जाना है.

पढ़ें: रायगढ़ : वेद एवं वैदिक संस्कृति सम्मेलन में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके
बता दें, बेमौसम बारिश के चलते धान संग्रहण केंद्रों में रखे धान खराब होने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद खुद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन सोसाइटियों के निरीक्षण करने निकले थे. हालांकि इस निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी अनियमितता या लापरवाही नजर नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details