रायपुर: कोविड 19 को लेकर राज्य शासन ने कई आदेश जारी किए हैं, जिसमें से एक आदेश आम जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता तय कीमत के भीतर उपलब्ध कराने की है. सरकार ने इसकी मॉनिटरिंग के लिए 13 टीमें तैयार की है.
निर्धारित कीमत से ज्यादा पर सामान बेचनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हरकत में प्रशासन - एमआरपी
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का फायदा उठाने की फिराक में दुकानदार लग गए हैं. इसे रोकने और निगरानी के लिए राज्य सरकार ने 13 दलों का गठन किया है.
बता दें कि यह टीम बाजार में खाद्यान्न सामग्री और मूल्यों का निरीक्षण परीक्षण किया जा रहा है. टीम की ओर से मंडी बोर्ड और थोक व्यापारी से मूल्य सूची लेकर सभी दुकानों में भेजी जा रही है. सूची में अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
एमआरपी से अधिक कीमत पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की निगरानी के लिए रायपुर नगर निगम के सभी 8 जोनों में 1-1टीम, नगर निगम बिरगांव सहित सभी चारों तहसीलों के लिए 1-1टीम बनाई गई है. इस टीम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विधिक माप विज्ञान और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.