छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्धारित कीमत से ज्यादा पर सामान बेचनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हरकत में प्रशासन - एमआरपी

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का फायदा उठाने की फिराक में दुकानदार लग गए हैं. इसे रोकने और निगरानी के लिए राज्य सरकार ने 13 दलों का गठन किया है.

कीमतों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई टीम
कीमतों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई टीम

By

Published : Mar 28, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:44 PM IST

रायपुर: कोविड 19 को लेकर राज्य शासन ने कई आदेश जारी किए हैं, जिसमें से एक आदेश आम जनता को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता तय कीमत के भीतर उपलब्ध कराने की है. सरकार ने इसकी मॉनिटरिंग के लिए 13 टीमें तैयार की है.

बता दें कि यह टीम बाजार में खाद्यान्न सामग्री और मूल्यों का निरीक्षण परीक्षण किया जा रहा है. टीम की ओर से मंडी बोर्ड और थोक व्यापारी से मूल्य सूची लेकर सभी दुकानों में भेजी जा रही है. सूची में अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

एमआरपी से अधिक कीमत पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की निगरानी के लिए रायपुर नगर निगम के सभी 8 जोनों में 1-1टीम, नगर निगम बिरगांव सहित सभी चारों तहसीलों के लिए 1-1टीम बनाई गई है. इस टीम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, विधिक माप विज्ञान और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details