रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद प्रदेश में कई जगहों पर कुछ दुकानदार अवैध रूप से गुटखा और तंबाकू की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं. मंगलवार को रायपुर के हीरापुर क्षेत्र स्थित जैन किराना स्टोर्स से खाद्य विभाग ने 7 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया है.
रायपुर: 7 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त, खाद्य विभाग की कार्रवाई - रायपुर में गुटखा प्रतिबंधित
मंगलवार को रायपुर के हीरापुर क्षेत्र स्थित जैन किराना स्टोर्स से खाद्य विभाग ने 7 बोरी जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर हीरापुर क्षेत्र के जैन किराना स्टोर्स में छापा मारा गया, जहां मौके से टीम ने प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा का विक्रय और भंडारण करना पाया गया.
खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हीरापुर क्षेत्र के जैन किराना स्टोर्स में छापा मारा, जहां मौके से टीम ने प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा का विक्रय और भंडारण करना पाया गया. जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि गुटखा और तंबाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकने से भी संक्रमण का खतरा हो सकता है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.