छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान तिहार: पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, देखें अपने जिले का आंकड़ा - धान खरीदी के पहले दिन के आंकड़ें जारी

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मंगलवार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई. प्रदेश के किसानों ने टोकन के आधार पर अपनी फसल सरकार को बेची है. धान खरीदी के पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है.

first day paddy purchase
धान की हुई खरीदी

By

Published : Dec 2, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 3:12 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू कर दी है. 1 दिसंबर के आंकड़े खाद्य विभाग ने जारी कर दिए हैं. धान खरीदी के पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. सभी जिलों में खरीदी की आंंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक धान खरीदी महासमुंद जिले में हुई है. यहां 1 दिसंबर को सबसे अधिक 12 हजार 28 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

पढ़ें:SPECIAL: 7 नए धान खरीदी केंद्र खुले, किसानों के चेहरे खिले

जिले के आंकड़ों पर डालें नजर

जिला धान खरीदी की मात्रा (मीट्रिक टन में)
बस्तर 133.32
बीजापुर 69.64
दंतेवाड़ा 21.52
कांकेर 1869
कोंडागांव 270
नारायणपुर 33.92
सुकमा 10.16
बिलासपुर 3751
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 753
जांजगीर-चांपा 1215
कोरबा 48.44
मुंगेली 1967
रायगढ़ 3223
बालोद 7829
बेमेतरा 7587
दुर्ग 6695
कवर्धा 8429
राजनांदगांव 9706
बलौदाबाजार 7907
धमतरी 6737
गरियाबंद 4852
रायपुर 9996
बलरामपुर 13.28
जशपुर 664.28
कोरिया 364.12
सरगुजा 1097
सूरजपुर 694.06

इस साल 257 नए केंद्रों की भी शुरुआत की गई है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक और मक्का की खरीदी 1 दिसंबर से 31 मई 2021 तक करने के निर्देश दिए गए हैं. धान खरीदी के पहले दिन कुछ केंद्रों में किसानों को परेशानी भी हुई.

Last Updated : Dec 2, 2020, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details