धान तिहार: पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, देखें अपने जिले का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में मंगलवार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई. प्रदेश के किसानों ने टोकन के आधार पर अपनी फसल सरकार को बेची है. धान खरीदी के पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है.
धान की हुई खरीदी
By
Published : Dec 2, 2020, 12:11 AM IST
|
Updated : Dec 2, 2020, 3:12 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू कर दी है. 1 दिसंबर के आंकड़े खाद्य विभाग ने जारी कर दिए हैं. धान खरीदी के पहले दिन 30 हजार 446 किसानों से 98 हजार 968 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. सभी जिलों में खरीदी की आंंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक धान खरीदी महासमुंद जिले में हुई है. यहां 1 दिसंबर को सबसे अधिक 12 हजार 28 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.
इस साल 257 नए केंद्रों की भी शुरुआत की गई है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक और मक्का की खरीदी 1 दिसंबर से 31 मई 2021 तक करने के निर्देश दिए गए हैं. धान खरीदी के पहले दिन कुछ केंद्रों में किसानों को परेशानी भी हुई.