रायपुर:19 जून से सामान्य राशनकार्ड धारकों भी नमक मिलेगा. हितग्राहियों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्णय लिया था, कि सामान्य राशन कार्ड धारकों को भी नमक का वितरण किया जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार 19 जून को योजना का शुभारंभ किया गया.
जानकारी देते खाद्य मंत्री खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम के बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया. APL कार्डधारी के लिए नमक वितरण की योजना की शुरूआत की गई. बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश में यह अफवाह फैल गई थी कि नमक की कमी है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि सामान्य राशन कार्ड धारियों को भी नमक वितरण किया जाएगा. ट्रकों में नमक घर-घर भेजने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नहीं मिल रही अरहर दाल, केंद्र सरकार ने की थी घोषणा
BPL कार्डधारियों को मिलेगी अरहर दाल
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि BPL कार्डधारियों को अरहर दाल दिया जाएगा. इसकी शुरुआत भी शुक्रवार से कर दी गई है. लगभग 1 महीने पहले ही प्रदेश में अफवाह फैला दी गई थी. कि प्रदेश में नमक की कमी है. उसके बाद सरकार ने हर मंच से या बात कही कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है और जिससे जितनी नमक जरूरत होगी उसकी पूर्ति की जाएगी
राज्य और केंद्र सरकार कर रही नई योजना की तैयारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने मजदूरों को अपने ही राज्य में काम देने के लिए योजनाएं शुरू की है. जिसमें सभी मजदूरों के हिसाब से काम बांटने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने मजदूरों के टैलेंट के हिसाब से काम देने की बात कही है. वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च करने जा रही है. इस अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटने वाले लाखों लोगों के रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरी योजना तैयार की गयी है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 6 राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों तक गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलेगा.