रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के कारण लोगों का काम पूरी तरह से बंद है. ऐसे में गरीब परिवारों को अपना पेट पलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में ETV भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके तहत लोगों की मदद की जा रही है. बता दें कि ETV भारत की इस पहल को जनप्रतिनिधि और आम लोगों की भी सराहना भी रही है.
ETV भारत निभा रहा अपना सरोकार, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा आहार - corona effect in chhattisgarh
लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के सामने आजीविका की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में ETV भारत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके तहत लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.
ETV भारत निभा रहा जिमेदारी
ETV भारत हेल्पलाइन नंबर के जरिए जरूरतमंद लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने का काम कर रहा है. ETV भारत आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में ETV भारत की मदद से शहर के कचना स्थित जरूरतमंद 25 परिवारों को राशन पहुंचाया गया. इस दौरान आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से जरूरतमंदों को एक हफ्ते का राशन भी दिया गया.
Last Updated : Apr 6, 2020, 3:57 PM IST