रायपुर: जिले में राज्य उत्सव 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक मनाया जायेगा. इसे लेकर जिले के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय में बैठक की.
बैठक में यह निर्णय लिया कि, इस बार यहां पर लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी, न कि बाहरी कलाकारों को. इस उत्सव में लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका दिया जाएगा. साथ ही बाहरी और बॉलीवुड के कलाकारों को बैन भी किया जाएगा.
हम आपको बता दें कि 'छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. वहीं कलाकार जिन्हें यह मौका मिलता भी था, उन्हें अपनी पेमेंट के लिए भी सालों इंतजार करना पड़ता था, इसलिए यह फैसला किया गया.