रायपुर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जन जागरूकता बड़ा कारगर माध्यम बना है. जहां पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथ धोने के बारे में लगातार देश को सजग कर रहे थे, वहीं इस साल कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लगवाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकर भी अपना योगदान दे रहे हैं. लोक कलाकारों ने कोरोना के खिलाफ संगीत को अपना हथियार बनाया है. वे लोकगीतों के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.
बिलासपुर के मस्तूरी से लोकप्रिय गायक और पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जहां अपने चिरपरिचित अंदाज में हॉरमोनियम पर सुर बिखेर रहे हैं. वह लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना से बचने पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने गीत गाकर दिया संदेश