Flying Raina at Raipur Cricket Stadium : सुरेश रैना ने उड़ते हुए लपका कैच, मैच से पहले की शिवभक्ति - इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स
सुरेश रैना बैटिंग के साथ-साथ दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर भी माने जाते हैं. सुरेश रैना की फील्डिंग का एक नजारा कल नवा रायपुर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच देखने को मिला.
मैच से पहले सुरेश रैना की शिवभक्ति
रायपुर : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लेफ्ट हैंड बैट्समैन सुरेश रैना को आज भारत का हर व्यक्ति जानता (Flying Raina at Raipur Cricket Stadium ) है.ऑस्ट्रेलिया लाइसेंस के बल्लेबाज बेन डंक कल धुर्वे दार बल्लेबाजी कर रहे थे.बेन डंक ने कल 26 गेंद पर ताबड़तोड़ 46 रन बनाए. इसी दौरान अभिमन्यु मिथुन के गेंदबाजी के दौरान फाइन लेग की तरफ एक कैच उछला.फाइन लेग में सुरेश रैना तैनात थे और सुरेश ने उड़ते हुए बेन डंक के कैच को लपक लिया और भारतीय टीम को सफलता दिलाई.
Last Updated : Sep 29, 2022, 1:11 PM IST