छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लगातार बारिश से उफान पर खारुन, रपटे के ऊपर से बह रहा पानी - बारिश

रायपुर में हो रही लगातार बारिश ने नदी नाले उफान पर है. खारुन नदी में भी पानी पटारी घाट से छोटा बेरला को जोड़ने वाली रपटे के ऊपर से बह रहा है.

heavy rain in raipur
उफान पर खारुन

By

Published : Aug 14, 2020, 5:33 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. लोग कोरोना से पहले ही परेशान हैं. अब रायपुर राजधानी में हो रही लगातार बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से खारुन नदी भी उफान पर है. वहीं पटारी घाट से छोटा बेरला को जोड़ने वाली रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे कि लोगों का नदी पार करना मुश्किल हो रहा है.

रायपुर में भारी बारिश से उफान पर खारुन नदी

लोगों को पठारी घाट से छोटा बेरला जाने के लिए के लिए उरला ग्राम से घूम कर जाना पड़ रहा है. खारुन नदी में बने रपटे में नदी का बहाव भी काफी तेज होता है, जिसकी वजह से रपटे से नदी पार करना बहुत ही मुश्किल है. वहीं कुछ लोग लापरवाही पूर्वक रपटे पर नहाते हुए भी दिखाई दिए.

पढ़ें-VIDEO: उफनते नाले को पार कर जगरगुंडा के जंगलों से नक्सलियों का शव लेकर लौटे जवान

कोरोना के साथ-साथ अब मौसमी बिमारियों से भी निपटने की चुनौती है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी स्वास्थ्य सुविधाओं पर नजर बनाए हुए है.

बारिश में होने वाले इन रोगों से बचने के उपाय-

  • डायरिया जैसे रोग से बचने के लिए साफ पानी का उपयोग करें.
  • कोशिश करें कि सिर्फ उबला हुआ पानी ही पीएं.
  • घर में हर व्यक्ति अलग हैंड टॉवल का इस्तेमाल करें.
  • ऐसा करने से बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे.
  • खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढंक लें.
  • ऐसा करने से आपके आसपास बैठे लोग संक्रमित होने से बचे रहेंगे.
  • घर का बना खाना खाएं, बाहर का खाना खाने से बचें.
  • हैंड सैनिटाइजर का का नियमित रूप से इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details