छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: 5 अगस्त से जगदलपुर से रायपुर के लिए नहीं शुरू होगी उड़ान - etv bharat

5 अगस्त से जगदलपुर से शुरू होने वाली फ्लाइट सर्विस फिलहाल शुरू नहीं की जा रही है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जगदलपुर से विमान सेवा शुरू नहीं करने का फैसला लिया गया है.

jagdalpur airport
जगदलपुर एयरपोर्ट

By

Published : Jul 30, 2020, 10:55 AM IST

जगदलपुर: जगदलपुर-रायपुर- हैदराबाद के बीच 5 अगस्त से शुरू होने वाली उड़ान पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी ने सामान्य स्थिति होने तक फ्लाइट संचालन नहीं करने का फैसला लिया है.

जगदलपुर एयरपोर्ट

पढ़ें:कोविड-19 केयर सेंटर का निजी क्षेत्र को ठेका होगा अंतिम विकल्प : टीएस सिंहदेव

फ्लाइट संचालन पर कोरोना का असर
लंबे समय के बाद जगदलपुर से फ्लाइट रायपुर के लिए शुरू होने वाली थी. जिसको लेकर बीते दिनों फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस के चलते अब फ्लाइट के संचालन को रोक दिया गया है. फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरकर जगदलपुर और फिर जगदलपुर से रायपुर पहुंचने वाली थी. कोरोना संक्रमण के चलते एयरलाइन कंपनी ने 5 अगस्त से किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है. हालांकि अब तक फ्लाइट के लिए बुकिंग टिकट और रिफंड के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: बुधवार को मिले 314 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 2,914

प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 8 हजार 600 केस सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो 2 हजार 914 मरीजों का इस समय इलाज जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details