रायपुर: कोरोना को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है. देश और दुनिया के तमाम बड़े सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने अंदाज में कोरोना से बचने के उपाय सुझा रहे हैं. इसी बीच राजधानी की एक नन्ही बच्ची नायसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो मास्क बनाते हुए नजर आ रही है.
आम तौर पर 5 साल की उम्र में बच्चों को सैनिटाइजेशन मास्क, सोशल डिस्टेंस जैसे शब्दों के मायने भी नहीं मामलू होते. लेकिन इस वैश्विक महामारी ने इतनी कम उम्र के बच्चों को भी सतर्क रहना सिखाया है. नायसा इन दिनों घर पर फ्री समय में मास्क बना रहीं हैं और लोगों को ये संदेश देने की कोशिश कर रही हैं कि इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है.
होमवर्क से मिली प्रेरणा