छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले में 2 बैंककर्मी समेत 5 शातिर ठग गिरफ्तार - Bank worker arrested in credit card loan scam

रायपुर में क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले (credit card loan scam) में 2 बैंककर्मी समेत 5 शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई की है.

five-thugs-including-2-bank-workers-arrested-in-credit-card-loan-scam-in-raipur
तेलीबांधा पुलिस

By

Published : Oct 10, 2021, 1:39 PM IST

रायपुर: प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड लोन घोटाले (credit card loan scam) का खुलासा हुआ है. मामले में 100 से ज्यादा लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उससे पैसे निकालकर थोड़े कार्ड होल्डर को देकर और बाकी रकम खुद डकारने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. मामले में 2 बैंककर्मी समेत कुल 5 शातिर ठग गिरफ्तार हुए हैं. 100 से ज्यादा पीड़ितों ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने 70 ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड, 150 ब्लेंक चेक, 1 फॉर्च्यूनर XUV और 1 टाटा हैरियर कार समेत 5 बाइक जब्त किया है. गैंग का मास्टर माइंड निखिल कोसले, शैलेन्द्र मिश्रा और शिव साहू समेत 2 एक्सिस बैंककर्मी मोहन और नबील खान गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details